विकासनगर: जौनसार बावर की जीवनदायिनी अमलावा नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. दुकानों और घरों से निकलने वाला कूड़ा नदीं में डाला जा रहा है. नदी किनारे बना सीवर टैंक भी क्षतिग्रस्त होने से उसका गंदा पानी नदी में जा रहा है. कुछ महीने साहिया बाजार में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, बावजूद इसके नदी में गंदगी डाली जा रही है. प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
विकासनगर के साहिया क्षेत्र में पीएम मोदी के स्वच्छ अभियान को पलीता लगाया जा रहा है. दुकानों और घरों से निकलने वाला कूड़ा लगातार नदी में डाला जा रहा है. साहिया ग्रामीण क्षेत्र के लिए नदी किनारे ड्रेनेज सिस्टम के लिए बनाया गया सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी भी अमला नदी के पानी में मिल रहा है, जिससे अमलावा नदी दिन प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है. साहिया बाजार में लगे आठ सीसीटीवी कैमरे महज शोपीस बने हुए हैं. नदी में ऐसे ही गंदगी और कूड़ा प्रवाहित होता रहा तो एक दिन नदी गंदे नाले में तब्दील हो जाएगी.