उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़ा डंपिंग में लग रही है आग, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल, आग बुझाने में लगे 5 दमकल वाहन - तत्काल पहुंची दमकल विभाग की टीम

ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में आए दिन आग लगने की घटना होती रहती है. जो कि स्थानीय निवासियों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस नेता ने जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है.

कूड़ा डंपिंग में लग रही है आग लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल
कूड़ा डंपिंग में लग रही है आग लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल

By

Published : Apr 22, 2023, 7:41 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:16 PM IST

कूड़ा डंपिंग में लगी आग से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आग लगने की घटना से कचरे से उठने वाला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. वहीं दमकल विभाग के लिए भी आग बुझाना प्रशासन के बिना सहयोग के टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. विपक्ष भी इस कचरे के ढेर और उसमें लगने वाली आग को मुद्दा बनाकर भुनाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है.

जानकारी मिलने पर तत्काल पहुंची दमकल विभाग की टीम: दरअसल शनिवार की सुबह नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की वजह से लोगों ने तेजी से धुंआ उठते हुए देखा. आग लगने की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए डंपिंग ग्राउंड में पहुंची. विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि आग धीरे-धीरे झुग्गी झोपड़ियों की ओर बढ़ रही है. जिन्हें सुरक्षित करने के लिए दमकल विभाग ने तत्काल पानी की बौछार डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. दोपहर तक दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास करती रही मगर प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने की वजह से आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं हो पाई. हालांकि झुग्गी झोपड़ियों को आग से बचाने में जरूर दमकल विभाग ने सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें: डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर होगा फोकस

नहीं मिला प्रशासनिक सहयोग:फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि कचरे की आग को पूर्ण रूप से बुझा पाना संभव नहीं होता है. यह तभी संभव है जब किसी जेसीबी से कचरे को बार-बार पलटा जाए और पानी कचरे के अंदर तक जाकर आग को बुझाने का काम करे. मगर डंपिंग ग्राउंड में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं दिया. मौके पर स्थानीय निवासी और कांग्रेस नेता दीपक जाटव भी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि कचरे के पहाड़ अब राजनीति के लिए यूज हो रहे हैं. दो पक्षों की लड़ाई में जनता कचरे के पहाड़ से उठने वाली दुर्गंध और जहरीले धुएं को झेलने के लिए मजबूर है. कई लोग फेफड़े की बीमारी से भी ग्रस्त हो चुके हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details