उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: कन्या विद्यालय के पास कूड़े का अंबार, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई - विकान नगर कूड़ा न्यूज

विकासनगर के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीवनगढ़ इन दिनों कूड़ा घर बना हुआ है. विद्यालय के पास कूड़े के ढेर होने के कारण छात्रों व शिक्षकों हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Vikas Nagar
Vikas Nagar

By

Published : Dec 11, 2019, 2:39 PM IST

विकासनगर:जीवनगढ़ के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के पास मुख्य मार्ग पर कूड़े के ढेर लगा है. जिससे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों का कहना है कि स्थानीय दुकानदारों ने कई बार ग्रामीणों को स्कूल के पास कूड़ा न फेंकने को कहा गया है. बावजूद इसके लगातार विद्यालय के पास कूड़ा फेंका जा रहा है.

कन्या विद्यालय के पास कूड़े का अंबार

पढ़ें- कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच, चलाएगी जागरूकता अभियान

वहीं, इस मामले में विद्यालय की सहायक अध्यापिका रंजिता रावत ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय के आगे कूड़ा घर बना दिया है. इस संबंध में उन्होंने कई बार क्षेत्रीय विधायक, उप शिक्षा अधिकारी व संबंधित ग्राम प्रधान को इस समस्या से अवगत कराया है, बावजूद इसके अभी तक कोई इसका कोई समाधान नहीं हुआ है. ऐसे में दुर्गंध की वजह से विद्यालय परिसर में शिक्षकों और छात्रों का बैठना मुश्किल हो जाता है, जिसके चलते अब संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

शिक्षिका रंजिता रावत ने बताया कि ग्रामीण रात के समय और छुट्टी के दिन स्कूल के बाहर आकर कूड़ा फेंकते हैं. बरसात के मौसम में विद्यालय के बाहर बह रहा नाला भी चोक हो जाता है, जिससे विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है. ऐसे में बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details