देहरादून: कोरोना संकटकाल में जहां एक तरफ आगामी सभी त्योहारों की रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में पिछले 9 साल से डांडिया विद गरबा रास के आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की ओर से आगामी 24 अक्टूबर को हरिद्वार रोड स्थित एक निजी होटल में एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास 2020 का आयोजन किया जा रहा. इस आयोजन में कोविड 19 की गाइडलाइन का विशेष तौर से पालन किया जाएगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गरबा रास कार्यक्रम में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं, सभी लोगों के लिए मास्क और हैंड ग्लव्स को अनिवार्य किया गया है. 'डांडिया विद गरबा रास कार्यक्रम 2020 ' के बारे में आयोजक और द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की निदेशक मीतू बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गरबा रास कार्यक्रम में 10 साल और इससे कम उम्र के बच्चे हिस्सा नही ले सकेंगे.
पढ़ें-किशोरी को अगवा कर तीन महीने तक गैंगरेप, पिता-पुत्र समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज