मसूरी:"अगले बरस तू जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों के साथ ही गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया. बप्पा की विदाई के समय हर कोई भावुक दिखा. इससे पहले गणपति की भव्य यात्रा में अबीर-गुलाल लगाकर सभी श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे.
श्री गणेश उत्सव समिति लंढौर बाजार मसूरी की ओर से 2 दिन से मसूरी सनातन धर्म में विराजे बप्पा की रविवार को विदाई की गई. इस मौके पर दूध, दही, शहद से बप्पा को स्नान कराया गया. इसके साथ ही लड्डुओं का भोग लगाया गया. इसके बाद मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई.
शोभायात्रा सर्वे चौक से होते हुए पिक्चर पैलेस चौक पर संपन्न हुई. वहां से गणेश जी की मूर्ति को यमुना पुल ले जाया गया. जहां विधिवत से यमुना नदी में मूर्ति का विसर्जन किया गया. यात्रा में अबीर-गुलाल लगाए श्रद्धालु बैंड बाजों की धुन पर भजन गाते हुए नाच रहे थे, विसर्जन कार्यक्रम से पहले युवाओं ने एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.