देहरादून: महाराष्ट्र के साथ ही देश में हर ओर गणेश उत्सव की धूम रही. ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना’ के उद्घोष के साथ गणेश महोत्सव के पंडालों से गाजे बाजे के साथ आराध्य का विसर्जन जुलूस निकाला गया.आज पूरे देश में गणपति की मूर्ति का विसर्जित किया जाएगा. महाराष्ट्र में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार महाराष्ट्र में एक पंडाल बेहद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें केदारनाथ मंदिर की झलक देखने को मिली.
मुंबई के चर्च गेट स्थित गणपति पंडाल को हूबहू केदारनाथ धाम की तरह बताया गया है. इस गणपति के पंडाल की खास बात यह है कि बाबा केदार के गर्भ गृह से लेकर के बाहर बैठे नंदी और पूरे मंदिर परिसर को वैसे ही बनाया गया है जिस तरह से उत्तराखंड में बाबा केदार का धाम स्थित है. बताया जा रहा है कि इस केदारधाम को बनाने में लगभग 2 महीने का वक्त लगा है और 12 तारीख यानी आज गणपति विसर्जन के साथ ही इस पंडाल को हटा लिया जाएगा.