उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई गणपति उत्सव में दिखी केदारनाथ मंदिर की झलक, आकर्षण का केन्द्र रही नंदी

मुंबई के चर्च गेट स्थित गणपति पंडाल को हूबहू केदारनाथ धाम की तरह बताया गया है. इस गणपति के पंडाल की खास बात यह है कि बाबा केदार के गर्भ गृह से लेकर के बाहर बैठे नंदी और पूरे मंदिर परिसर को वैसे ही बनाया गया है जिस तरह से उत्तराखंड में बाबा केदार का धाम स्थित है.

मुंबई गणपति उत्सव में दिखी केदारनाथ मंदिर की झलक.

By

Published : Sep 12, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 12:50 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के साथ ही देश में हर ओर गणेश उत्सव की धूम रही. ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना’ के उद्घोष के साथ गणेश महोत्सव के पंडालों से गाजे बाजे के साथ आराध्य का विसर्जन जुलूस निकाला गया.आज पूरे देश में गणपति की मूर्ति का विसर्जित किया जाएगा. महाराष्ट्र में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार महाराष्ट्र में एक पंडाल बेहद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें केदारनाथ मंदिर की झलक देखने को मिली.

मुंबई गणपति उत्सव में दिखी केदारनाथ मंदिर की झलक.

मुंबई के चर्च गेट स्थित गणपति पंडाल को हूबहू केदारनाथ धाम की तरह बताया गया है. इस गणपति के पंडाल की खास बात यह है कि बाबा केदार के गर्भ गृह से लेकर के बाहर बैठे नंदी और पूरे मंदिर परिसर को वैसे ही बनाया गया है जिस तरह से उत्तराखंड में बाबा केदार का धाम स्थित है. बताया जा रहा है कि इस केदारधाम को बनाने में लगभग 2 महीने का वक्त लगा है और 12 तारीख यानी आज गणपति विसर्जन के साथ ही इस पंडाल को हटा लिया जाएगा.

पढ़ें-कैबिनेट मीटिंग: उत्तराखंड में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आधा हुआ जुर्माना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

आयोजकों का कहना है कि बाबा केदार के प्रति उनकी आस्था का ही कारण है कि इस बार उन्होंने पंडाल को केदार का स्वरूप दिया है. इस पंडाल में सुबह-शाम सैकड़ों की तादाद में शिवभक्त न केवल गणपति जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, बल्कि केदारनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए भी लोगों की लंबी कतार लगी रही. इतना ही नहीं बाबा केदार के धाम के अंदर गणपति जी को नंदी पर बैठाया गया है. यह मूर्ति भी हर गणपति भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही.

Last Updated : Sep 12, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details