उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद - ganja smuggler arrested

विकासनगर के थाना सेलाकुई में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गांजा तस्कर बिहार से गांजे की तस्करी करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
विकासनगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2022, 5:39 PM IST

विकासनगर:जनपद देहरादून में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया. जिसमें चेकिंग के दौरान 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक्टिवा स्कूटी के साथ एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है.

थाना सेलाकुई उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी खुड़बुड़ा देहरादून का निवासी है और मलिन बस्ती में रहता है. वह बिहार से गांजा की तस्करी करता है. जिसे वो उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देता हैं. अभी भी वह औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में भी मजदूरों, कंपनी वर्करों व छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पढ़ें-कुंडा फायरिंग: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार साहनी निवासी बिंदाल नदी के पास खुडबुड़ा कोतवाली देहरादून अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details