उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर गैंगस्टर एक्ट, इन्वेस्टर्स को मिलेगी राहत - देहरादून क्राइम न्यूज

ग्राहकों के करोड़ों रुपए हड़पकर दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल पर देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है.

फ्लैट अपार्टमेंट
फ्लैट अपार्टमेंट

By

Published : Oct 18, 2020, 8:18 AM IST

देहरादून: फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर ग्राहकों के करोड़ों रुपए हड़पकर दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल पर देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में शिकंजा कसा है. ताकी गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की प्रॉपर्टी अटैच कर सैकड़ों ग्राहक व इन्वेस्टर्स का डूबा हुआ रुपया वापस लौटाया जा सके.

बता दें कि फ्लैट और अपार्टमेंट के नाम पर ग्राहकों और इन्वेस्टर्स को चूना लगाने वाले बिल्डर दीपक मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती है. रियल एस्टेट के कई प्रोजेक्ट पर घोटाला कर दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल के परिजनों व सहयोगियों पर भी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर सकती है.

दीपक मित्तल पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई.

पीड़ितों को न्याय दिलाना जरूरी

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जिस तरह से इन्वेस्टर्स व ग्राहकों को फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर बिल्डर दीपक मित्तल द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है, उसमें दर्जनों पीड़ितों की ओर से कई एफआईआर पर कार्रवाई जारी है. ऐसे में बिल्डर पर शिकंजा कसने के लिए अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ताकि एक्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी अटैच कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके.

पढ़ेंः हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार, जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी

गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी अटैच करने का नियम

डीआईडी जोशी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में एक कानूनी प्रावधान है. जिसके मुताबिक, आपराधिक गतिविधियों के द्वारा धोखाधड़ी से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को अटैच किया जा सकता है. इसी क्रम में फरार दीपक मित्तल पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर इन्वेस्टर्स को राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल के परिवारजनों से लेकर पार्टनरों से भी इस धोखाधड़ी में ठोस जांच पड़ताल चल रही है. ताकि आवश्यकता अनुसार उन पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर प्रॉपर्टी अटैच की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details