उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेणीघाट से दूर बह रही गंगा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने बताई ये वजह

घाट पर गंगा की जलधारा को स्थाई रूप से लाने के लिए चेक डैम बनाने की जरूरत है. जिसके निर्माण में एनजीटी के नियम बाधक बने हैं.

rishikesh
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Apr 4, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 11:56 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी की हृदयस्थली कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट से गंगा आज भी दूर बह रही है. गंगा की धारा को घाट पर लाने के लिए कई प्रयास किए गए, मगर स्थाई समाधान आज तक नहीं हो पाया है. गंगा की एक जलधारा को त्रिवेणीघाट पर लाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

त्रिवेणीघाट से दूर बह रही गंगा

दरअसल, घाट पर गंगा की जलधारा को स्थाई रूप से लाने के लिए चेक डैम बनाने की जरूरत है. जिसके निर्माण में एनजीटी के नियम बाधक बने हैं. इसका खुलासा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि गंगा की जल धारा को घाट तक लाने के लिए कई बार प्रयास किए गए. लेकिन एनजीटी के नियमों के कारण जलधारा को घाट तक लाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकी. ऐसे में गंगा स्नान करने के लिए आने वाले देश-विदेश समेत स्थानीय श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में दिक्कतों का समना करना पड़ता है.

पढ़ें:महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

वहीं, 4 वर्षों तक सीएम कुर्सी पर बैठने के बाद गंगा की जलधारा को घाट तक लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन अब कुंभ के दौरान पूर्व सीएम का यह बयान लोगों को अब बेईमानी सा लग रहा है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details