ऋषिकेश: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है.
केंद्रीय जल आयोग की मानें तो पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी गंगा का जलस्तर और बढ़ सकता है. फिलहाल गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है और खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गई है. जिला प्रशासन ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट को खाली करा दिया हैं.