ऋषिकेश:गंगा भक्तों के लिए बड़ी खबर. त्रिवेणी घाट पर गंगा व्यू प्वाइंट बनने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने गंगा व्यू प्वाइंट के लिए जगह का चिन्हीकरण भी कर लिया है. अब इसका डीपीआर बनाकर जल्द ही नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों को भेजा जाएगा.
बता दें, महापौर अनिता ममगाईं, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर गंगा व्यू प्वाइंट के लिए स्थान चिन्हित कर लिया है. अब नगर निगम जल्दी ही डीपीआर तैयार कर नमामि गंगे परियोजना को भेजेगा. संबंधित फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद बजट मिलते ही गंगा व्यू सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा.