उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': गंगा सेवा समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे 5 लाख 11 हजार रुपए किया दान - Ganga Seva Samiti donated 5 lakh 11 thousand

ऋषिकेश में गंगा सेवा समिति ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा.

गंगा सेवा समिति ने दिए  5 लाख 11 हजार
गंगा सेवा समिति ने दिए 5 लाख 11 हजार

By

Published : May 3, 2020, 2:07 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. जिसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाए भी सराहनीय सेवाएं निभा रही है. जिसके चलते गंगा सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा गया.

सीएम राहत कोष में दिया दान.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संकट के इस समय मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनेक औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होने गंगा सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा सरकार को दिए गए सहयोग और योगदान के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने 5 लाख 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश संगर ने कहा सेवा समिति अपने सामर्थ्य के हिसाब से सरकार की मदद कर रही है.

पढ़ें-देहरादून: बुजुर्गों की मदद को सामने आयी पुलिस, वृद्धा आश्रम को लिया गोद

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशवासियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पिछले एक माह से अधिक समय से जिस प्रकार अनुशासन, आत्म विश्वास और मनोबल दिखाया है. वह विलक्षण हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यह एकजुटता ही हमें कोविड-19 से लड़ने में पूर्ण रूप से सफल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details