ऋषिकेश:राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुड़ी शाखा गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ गंगा ही नहीं, बल्कि सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. नदियों के किनारों को कब्जाने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है. राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित बैठक में सीएम ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले कुछ अरसों में बहुत कुछ किया है. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा के 15 तटीय नगरों में 131 दूषित नाले टेप हो चुके हैं. 34 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए करीब 140 एमएलडी दूषित पानी का ट्रीटमेंट हो रहा है. स्नान और मोक्ष घाट निर्माण कराया गया है. 12 हजार से ज्यादा हेक्टेयर जमीन पर पौधारोपण व अन्य गंगा संरक्षण के अन्य कामों का भी उन्होंने जिक्र किया.
पढ़ें-डोईवाला पहुंचे परिवहन मंत्री चंदन रामदास, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास