ऋषिकेश:बीते रोज ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में उसको भर्ती करा दिया गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर गंगा नगर गली नम्बर 12 को भी सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.
ऋषिकेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते रोज 25 वर्षीय एम्स नर्सिंग स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई थी. युवक को एम्स में भर्ती कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि युवक की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. जिसके चलते उसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना पॉजिटिव युवक गंगा नगर में ही किराए के मकान में रहता है.
ऋषिकेश: कोरोना का केस मिलने के बाद गंगा नगर गली नम्बर 12 सील - एम्स ऋषिकेश कोरोना न्यूज
एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग स्टाफ का सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद गंगा नगर गली नम्बर 12 को सील कर दिया गया है.
ऋषिकेश की गंगा नगर गली नम्बर 12 सील.
यह भी पढे़ं-प्रदेश में आज 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2127 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1423 स्वस्थ
कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज जिस गली में युवक रह रहा था, उस गली को सील कर दिया गया है. इस खबर से स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है.