उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा की धारा को निर्मल बनाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे लोग - Ganga Cleanliness Campaign in Rishikesh

ऋषिकेश में गंगा सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

गंगा की धारा को निर्मल बनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान.

By

Published : Sep 27, 2019, 3:35 PM IST

ऋषिकेश:गंगा के मैले होते स्वरूप को देखते हुए जिला गंगा सुरक्षा समिति के तहत सुप्रसिद्ध त्रिवेणी घाट पर गंगा सुरक्षा सफाई का एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी रविशंकर हैं, उनके नेतृत्व में ही ये कार्य चल रहा है. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.

गौर हो कि बृहस्पतिवार को त्रिवेणी घाट पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को गंगा की सफाई को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र- छात्राओं ने श्रमदान व स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रखा जाएगा. कार्यक्रम में गंगा को स्वच्छ रखने व पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने की शपथ ली गई. जिसमें एनसीसी व एनएसएस के छात्र सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

गंगा की धारा को निर्मल बनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान.

पढ़ें-सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत

वहीं गंगा की सुरक्षा व सफाई को लेकर किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं 2 अक्टूबर के बाद अगर किसी ने भी पॉलिथीन या फिर वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details