ऋषिकेश: प्रदेशभर में कोरोना वायरस का अर्लट जारी है. इसी के चलते परमार्थ निकेतन ने गंगा घाट पर होने वाली सामूहिक गंगा आरती को भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही परमार्थ प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे आश्रम को सेनिटाइज्ड किया. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी पौड़ी के आदेश के बाद ये निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के तहत देहरादून का झंडा जी मेला, चंपावत में लगने वाला पूर्णागिरि मेला स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद अब परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर होने वाली गंगा आरती को भी स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें-कोरोना ने उत्तराखंड में तोड़ी पर्यटन की कमर, हरिद्वार में सन्नाता, चारधाम पर भी पड़ेगा असर
परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर प्रतिदिन गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां होने वाली गंगा आरती में देश के साथ-साथ विदेशी भी बड़ी संख्या में पंहुचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए परमार्थ निकेतन ने 31 मार्च तक के लिए गंगा आरती को स्थगित करने का निर्णय लिया है. वहीं, परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा सभी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.
परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि गंगा घाट पर 31 मार्च तक सामूहिक गंगा आरती का आयोजन नहीं किया जाएगा, हालांकि सूक्ष्म रूप से गंगा पूजन होगा. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर परमार्थ निकेतन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.