उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग करते थे, 2 अरेस्ट

देहरादून में एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जो व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग करता था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (anti human trafficking unit dehardun) ने अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

sex racket exposed
sex racket exposed

By

Published : Dec 25, 2021, 2:48 PM IST

देहरादून:एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (anti human trafficking unit dehardun) ने एक अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सेक्स रैकेट में संलिप्त सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी गिरोह से संबंधित नेटवर्क के लोगों के बारे में जांच-पड़ताल कर उनकी तलाश जारी है. पुलिस टीम ने देह व्यापार के इस गिरोह के चंगुल से अलग-अलग राज्यों की चार लड़कियों को भी छुड़ाया है.

बताया जा रहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले यह सेक्स रैकेट दिल्ली, पंजाब व झारखंड जैसे राज्यों से गरीब लड़कियों को नौकरी के नाम पर गुमराह कर मसूरी होटलों में ले जा रहे थे. ऐसे में मुखबिर की सूचना के आधार पर देहरादून एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर बीती रात मसूरी जाने वाले बाईपास रोड धोरण गांव के पास इस गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने मौके से अलग-अलग राज्यों से लाई जा रही चार लड़कियों को गिरोह के कब्जे से छुड़ाया है.

पुलिस जांच में पता चला कि क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले दिल्ली, पंजाब व झारखंड से देह व्यापार के लिए लड़कियों को इनोवा कार में मसूरी ले जाया जा रहा था. मौके से पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना राहुल पाटिल और राहुल कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य आरोपी राहुल पाटिल पूर्व में भी सेक्स रैकेट मामले में जेल जा चुका है.

सेक्स रैकेट में गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के रहने वाले हैं

पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट का सरगना राहुल पाटिल (28) पुत्र गोकुल प्रसाद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मानिकपुर, थाना गढ़ी मानिकपुर तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है. गिरफ्तार दूसरा अभियुक्त राहुल कुमार (23) पुत्र रामेश्वर कुमार मूल रूप से हरिद्वार के ग्राम ब्रह्मपुरी का रहने वाला है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इनसे जुड़े व्हाट्सएप नेटवर्क के जरिए गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर धरपकड़ में जुटी है.

देश में whatsapp के माध्यम से चलता था सेक्स रैकेट

सेक्स रैकेट में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी राहुल पाटिल ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इस अनैतिक व्यापार में लिप्त है. वर्ष 2018 में भी AHTU देहरादून द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद वह दिल्ली चला गया था. कुछ समय बाद फिर दिल्ली में अन्य लोगों के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार के कार्य में लग गया.

राहुल पाटिल ने बताया कि उनका धंधा पूरी तरह से व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से चलता. व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग-अलग राज्य की लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने अलग-अलग प्रदेशों के शहरों में ले जाया जाता है. इसी क्रम में नए साल में कुछ ग्राहकों ने मसूरी में इन चार लड़कियों की डिमांड की थी. उसी के चलते दिल्ली, झारखंड व पंजाब से लड़कियों को मंगवा कर दिल्ली से इनोवा कार में बैठाकर मसूरी के होटलों में डिमांड के अनुसार लाया जा रहा था.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक अभियुक्त राहुल पाटिल व राहुल कुमार के मोबाइल की जांच करने पर पाया की इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस आदि ग्रुप बनाए गए हैं. इस पर अभियुक्त सक्रिय रूप से कार्य करते रहते हैं आगे की कार्रवाई जारी है.

सेक्स रैकेट में धकेली गई लड़कियों ने बताया अपना दर्द

देहरादून एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक सेक्स रैकेट के चंगुल से आजाद करवाई गई पीड़िताओं ने पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार राहुल पाटिल और राहुल कुमार उनकी गरीबी का फायदा उठाकर नौकरी का झांसा देकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं. दिल्ली व अन्य जगह से लाकर वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं. आज फिर यह लोग उन्हें मसूरी में नौकरी के नाम पर गुमराह कर होटलों की डिमांड पूरी करने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details