उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 साल से फरार मसूरी गैंगरेप-हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 19 साल की युवती को तेजाब से जलाया था - 6 years absconding gangrape and murderer arrested

मसूरी पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2017 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया था. पुलिस इस मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Etv Bharat
6 सालों से फरार गैंगरेप और हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2023, 3:51 PM IST

6 सालों से फरार गैंगरेप और हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार

देहरादून: कोतवाली मसूरी पुलिस ने 6 साल से गैंगरेप और हत्या मामले में फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बिहार में नेपाल सीमा से की गई है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने इस मामले का खुलासा किया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी ने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर युवती का गैंगरेप किया था.

6 साल पहले पेड़ से लटका मिला था युवती का शव: बता दें 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब 02 किलोमीटर नीचे चूनाखाला के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. जिसका चेहरा झुलसा हुआ था. मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य संकलन करते हुए हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास किए. शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी 19 वर्षीय युवती के रूप में हुई. जिसके संबंध में 15 जुलाई 2017 को कोतवाली मसूरी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पढ़ें-वादों और भाषणों में ही उत्तराखंड बना ऊर्जा प्रदेश? विजन की कमी से बिगड़े हालात

गैंगरेप कर तेजाब से जलाया था युवती का चेहरा: घटना के संबंध में जांच करने पर पता चला कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी. उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया. घटना को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों के नाम सामने आए. जिसमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा. दो आरोपी बिट्टू और जयकरण भगत लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे.
पढ़ें-अचानक गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना है बाकी

गैंगरेप और हत्या का आरोपी बिहार से अरेस्ट: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट नोटिस जारी किए गए. साथ ही आरोपी बिट्टू साहनी और जयकरण के लगातार फरार चलने पर डीआईजी गढ़वाल ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. गठित टीम ने बिट्टू साहनी निवासी लक्ष्मीपुर जिला सीतामढ़ी बिहार के स्थानों पर दबिशें दी. मुखबिर की सूचना पर 15 मार्च को इनामी बिट्टू साहनी को सीतामढ़ी बिहार से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details