उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इंडस्ट्री सेगमेंट को किया जाएगा बूस्टअप, 21 अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम - Condition of Industry Segment in Uttarakhand

प्रदेश के इंडस्ट्री सेगमेंट के बूस्टअप के लिए 21 अगस्त को गणेश जोशी बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं.

ganesh-joshi-will-do-a-big-program-on-august-21-to-boost-up-the-industry-segment
प्रदेश के इंडस्ट्री सेगमेंट को किया जाएगा बूस्टअप

By

Published : Jul 30, 2021, 8:37 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते प्रदेश में इंडस्ट्रियल सेगमेंट आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. जिसे एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए उद्योग मंत्री गणेश जोशी 21 अगस्त को देहरादून में एक बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं.

बता दें उत्तराखंड में मौजूद तकरीबन 7000 औद्योगिक इकाइयां इस वक्त कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार से आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. कई कंपनियां उत्तराखंड से माइग्रेट कर चुकी हैं. कई कंपनियां अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी में हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार और उद्योग मंत्रालय का यह प्रयास है कि उत्तराखंड में जो इंडस्ट्रियल एटमॉस्फेयर पिछले एक दशक में डेवलप हुआ है, वह बरकरार रहे.

पढे़ं-सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे किये घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में एक बार फिर से उसी माहौल को बरकरार रखने और उद्योगों को एक बार फिर से बूस्ट अप करने के लिए वह आगामी 21 अगस्त को देहरादून में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा. उनके मौजूदा हालातों के साथ साथ भविष्य में किस तरह की योजनाएं सरकार और औद्योगिक क्षेत्र के समन्वय को लेकर बनाई जा सकती है, उन पर चर्चा की जाएगी.

पढे़ं-सिविल अस्पताल को मिला ऑक्सीजन प्लांट, कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पहले दौर का यह कार्यक्रम उत्तराखंड में मौजूद उद्योग व्यवसायियों और सरकार के बीच होगा. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत कर ली है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड में बुरे दौर से जूझ रहे औद्योगिक सेगमेंट के लिए एक नई शुरुआत का काम करेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details