मसूरी: भारतीय जनता पार्टी के मसूरी विधायक गणेश जोशी ने टिहरी लोकसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली जाकर राष्ट्रीय हाई-कमान के आगे टिहरी से लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश कर चुके हैं. गणेश जोशी ने कहा कि चाहे 5 सीटों में से कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़े वो चुनाव अवश्य जीतेगा, क्योंकि मोदी सरकार ने देश और प्रदेश हित को लिए कई कार्य किये हैं.
गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी से ठोकी ताल, हाई-कमान के सामने पेश की दावेदारी
गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ठोकी ताल. कहा- टिहरी से लड़ना चाहते हैं चुनाव.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वो लगातार मसूरी विधानसभा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसके अलावा जिस भी क्षेत्र के लोग उनके पास मदद के लिए आते हैं वो उनकी भरसक मदद करते हैं. देहरादून की जनता के लिए भी कई कार्य उनके द्वारा किये गए हैं. उन्होंने कहा कि वो जनता को हमेशा आगे रखकर चले हैं, इसलिए अब वो लोकसभा चुनाव 2019 लड़ना चाहते हैं और खुद को प्रबल दावेदार मानते हैं.
गणेश जोशी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. पिछले दिनों देहरादून पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और बीजेपी द्वारा किये गए जनता के लिए कार्य की मदद से एक बार फिर पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी.
मोदी सरकार के कामों का बखान करते हुए मसूरी विधायक ने कहा कि देश में मात्र 5 करोड़ लोगों के बैंकों में खाते थे, लेकिन वर्तमान में जनधन योजना के तहत 32 करोड़ गरीब लोगों के खाते खुल चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत 12 रुपये साल की दर से लोगों का बीमा कराया जा रहा है, जिसका करोड़ों लोग फायदा ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने 100 से ज्यादा योजना गरीब, कमजोर, महिलाओं और किसानों के लिए चलाई है जिसका सीधा फायदा लोगों को मिल रहा है. इसलिए मोदी सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज होगी.