मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. विधायक जोशी ने मसूरी के भिलाडू खेल मैदान के निर्माण के लिए भी बजट में प्राविधान करने की मांग की.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस बजट में ग्रामीण अंचलों के उत्थान, परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं महिला कल्याण को मुख्य आधार लेते हुए समग्र राज्य के विकास की बात कही गयी है. विधायक जोशी ने सदन में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान कहा कि सैन्यधाम निर्माण के लिए भी बजट में प्राविधान करना अति आवश्यक है.