उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकटः गणेश जोशी बोले- केवल अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को हो ऑक्सीजन सप्लाई

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को ही ऑक्सीजन की सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने को कहा है.

ganesh joshi
गणेश जोशी

By

Published : Apr 20, 2021, 10:02 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के साथ ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को ही ऑक्सीजन की सप्लाई दिए जाने के निर्देश दिए हैं. जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो पाए, इसके साथ ही इसके कालाबाजारी पर भी रोक लग सकें.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से जारी पत्र.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सकीय ऑक्सीजन सप्लाई के सापेक्ष की मांग बेहद बढ़ गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से निर्देश हैं कि नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इस कड़ी में कोविड संक्रमितों के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की र्निबाध आपूर्ति की व्यवस्था की जानी एक अनिवार्यता बन गई है. ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री की ओर से देशभर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर और रेलवे सेवाओं को मुस्तैद कर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह

गणेश जोशी ने उद्योग सचिव को निर्देशित किया कि अस्पताल और मेडिकल संस्थानों को छोड़कर अन्य कहीं भी आक्सीजन की सप्लाई न की जाए. ऑक्सीजन उत्पादन और वितरण की समस्त यूनिटों को निर्देशित किया जाए कि ऑक्सीजन उत्पादन आवश्यकता अनुरुप बढ़ाएं. इसके अलावा कोविड-19 के वर्तमान दौर में यदि कोई निवेशक उत्तराखंड में ऑक्सीजन यूनिट स्थापित करना चाहें तो इसके लिए एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से इसे कम से कम समय में अनुमति प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details