उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने किया बुरांसखंडा पंपिंग योजना का शिलान्यास, 8 पंचायतों को मिलेगा पानी - cabinet minister ganesh joshi latest news

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 802 लाख की पेयजल योजना का बुरांसखंडा में शिलान्यास किया. इस पेयजल योजना से मसूरी और टिहरी की धनौल्टी विधानसभा की 8 ग्राम पंचायत एवं 35 तोकों की पेयजल संबंधी आवश्यकताएं पूरी होंगी.

ganesh-joshi-laid-the-foundation-stone-of-buranskhanda-reorganization-pumping-scheme
गणेश जोशी ने किया बुरांसखंडा पुनर्गठन पम्पिंग योजना का शिलान्यास

By

Published : Apr 3, 2022, 9:18 PM IST

मसूरी: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज जनपद मसूरी और टिहरी के हजारों ग्राम वासियों को लाभ पहुंचाने वाली पेयजल योजना का मसूरी के बुरांसखंडा में शिलान्यास किया. जल जीवन मिशन के तहत बुरांसखंडा पुनर्गठन पम्पिंग योजना की लागत 802.24 लाख है. इस योजना से देहरादून की मसूरी विधानसभा तथा टिहरी की धनौल्टी विधानसभा की 8 ग्राम पंचायत व 35 तोकों के हजारों लोगों की पेयजल संबंधी आवश्यकताएं अगले 30 साल तक पूरी होंगी.

बुरांसखंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों से स्वागत किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा डबल इंजन की सरकार ‘हर घर तक नल का जल’ के तहत प्रत्येक परिवार को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समय से पूर्व इस योजना को पूरा किया जाए. साथ ही नेटवर्किंग की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा.

पढ़ें-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

इस दौरान उन्होंने कहा क्यारा धनौल्टी मार्ग, बुरांसखंडा गढ़ रोड, सिल्ला मोटर मार्ग, 33 केवी का बिजली स्टेशन सुवाखोली में प्राथमिकता के आधार पर बनाया जायेगा. गणेश जोशी ने कहा मोटीधार पनियाला पेयजल योजना के लिए भी सात करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं. काटल से कथियाना मोटर मार्ग भी बनाया जायेगा. सरोना को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जायेगा.

पढ़ें-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने इस योजना को लेकर बताया कि यह योजना 1 वर्ष के अंदर पूरी की जानी है. इसके लिए सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं. साथ ही यहां पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है. ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या ना हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details