मसूरी: कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी में एक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया मसूरी में होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री लगातार पनप रही है. वहीं, इसके जरिए लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा लगातार देश के बड़े रेस्टोरेंट और होटल्स मसूरी में अपनी यूनिट लगा रहे हैं. जिससे पर्यटन को काफी लाभ मिल रहा है. इससे लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.
इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में इतिहास बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा 49 हजार से अधिक मतों से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड टूटने वाला है. उन्होंने कहा चंपावत में लोग पार्टी से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देने जा रहे हैं.
पढे़ं-पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर