गलोगी भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट शुरू मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित गलोगी में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट निर्माण का भूमि पूजन किया. करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट होगा. वहीं, मंत्री जोशी ने अधिकारियों को बरसात से पहले यानी 6 महीने के भीतर पहाड़ का ट्रीटमेंट का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास लगातार मलबा और पत्थर गिरने से हर समय जान माल का खतरा बना रहता था. साथ ही बरसात के दौरान मार्ग बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि, यह मसूरी को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. ऐसे में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट काफी जरूरी था.
उन्होंने कहा कि धामी सरकार जिनका शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है. सरकार 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' नारे के साथ लगातार काम कर रही है. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गलोगी भूस्खलन क्षेत्र के पहाड़ी का ट्रीटमेंट शुरू किया गया है. जो बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में लोगों को बरसात के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गलोगी भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट कार्य का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
गौर हो कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास बरसात के दौरान भूस्खलन हो जाता था. जिससे मार्ग अक्सर बंद हो गया था. इसके अलावा कई बार वाहन भी भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोग लंबे समय से भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट की मांग कर रहे थे. अब जाकर ट्रीटमेंट का काम शुरू होगा. लिहाजा, आने वाले समय में लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए 22 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत, BJP ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न