उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज पर हुई चर्चा - Ganesh Joshi meeting with payjal nigam officers

देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल निगम और जल संस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मसूरी विधानसभा से जुड़ी पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्होंने समीक्षा की.

Ganesh Joshi held a meeting with payjal nigam officers
गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 25, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 10:51 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कार्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मसूरी पेयजल योजना और सीवर निर्माण कार्याें की समीक्षा की. साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के संबंध में जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से चर्चा की.

गणेश जोशी ने मसूरी पेयजल योजना के तहत माल रोड का कार्य रात्रि में कराने को कहा. साथ ही कार्य के दौरान पानी बंद करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति देने और पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें:सोमेश्वर: कागजों में बना तीताकोट सीसी मार्ग, पूर्व प्रधान ने DM से की जांच की मांग

इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने गणेश जोशी को बताया कि मसूरी सीवर के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है. जल जीवन मिशन के तहत 17 में से 16 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. पुरूकुल चंद्रोरी योजना पर भी चर्चा की गई.

इस दौरान जोशी ने घट्टीकाट में पेयजल की समस्या को देखते हुए ट्यूबवैल योजना का कार्य पूर्ण करने को कहा. दून विहार, नीलकंठ विहार पथरियापीर, गढ़ी डाकरा, धोरण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति तथा सीवरेज समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

वहीं, मंत्री ने अमृत योजना के तहत खुदाई कनेक्शन पूर्ण होने पर तत्काल सड़क ठीक किये जाने के निर्देश दिये गए. बुरांसखंडा पेयजल योजना को तत्काल प्रारंभ किए जाने, गढीकैंट ओवर हैंड टैंक का कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण किये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन कि अंतर्गत संपूर्ण कार्य 3 महीने में पूरा करने को कहा. बैठक में पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 25, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details