उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने 75 लाभार्थियों को विवेकाधीन कोष से बांटे सहायता राशि के चेक - उत्तराखंड न्यूज

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कढ़ी कैंट स्थित अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लाभार्थियों को चेक वितरित किये. इन लाभार्थियों में कई ऐसे जरूरतमंद लोग थे, जिन्हें आर्थिक मदद की सख्त जरूरत थी.

Ganesh Joshi Check Distribution
विवेकाधीन कोष से बांटे सहायता राशि के चेक.

By

Published : Dec 28, 2021, 5:33 PM IST

देहरादून:मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता के लाभार्थियों को चेक वितरित किए. इस दौरान मसूरी विधानसभा के अंतर्गत लगभग समस्त वार्डों के आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के लम्बे समय में हम सभी को बहुत कुछ सहना पड़ा है. सरकार की ओर से मद दिलाने के लिए मेरे पास कई लोगों के प्रार्थना-पत्र आए, मैंने प्रयास किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष अथवा विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मद उपलब्ध करवाई जा सके. ऐसे में लगभग 75 लाभार्थियों को लोग यहां पर सहायता राशि के चेक बांटे गए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 42 छात्रों को दिए गोल्ड मेडल

जोशी ने आगे कहा मेरा प्रयास रहा कि हर जरूरतमंद को यथोचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके. इस साल लगभग 600 से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तथा 100 से अधिक लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 78 लाख से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है. हमारी सरकार को प्रयास रहा है कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार से यथोचित सहयोग उपलब्ध करवाया जाए. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरूंग, सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, सहित कई अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details