गणेश जोशी का राहुल गांधी पर विवादित बयान मसूरी:बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर के दौरान पेगासस जासूसी मामले, लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों सहित अन्य मुद्दे पर पर बयान देने के बाद निशाना साधा है.
राहुल गांधी को लेकर विवादित बोल:राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब भी वो विदेश जाते हैं अपने देश के और प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं. क्योंकि राहुल गांधी की भारत में जनता नहीं सुनती है. राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, उसका परिणाम यह हुआ कि नॉर्थ ईस्ट में जनता ने उन्हें पसंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की गरिमा को घटाने का काम कर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को कोई बात कहनी है तो वह पार्लियामेंट में या अपने देश के अंदर बोलें.
पढ़ें-गणेश जोशी के बयान से कांग्रेसियों में आक्रोश, प्रदेशभर में फूंकेगी पुतला
विदेश में राहुल गांधी के बयान की निंदा:बाहर जाकर आप देश के प्रधानमंत्री और संविधान के खिलाफ अगर बात करते हैं, जो उचित नहीं है. राहुल गांधी के विदेशों में दिए गए बयानों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बना रही है और इस बार पहले से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय होंगे. बता दें कि इससे पहले गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को दुर्घटना कहा था. जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी.
पढ़ें-गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी
छावनी परिषद चुनाव को लेकर कसी कमर:30 अप्रैल को छावनी परिषद में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रत्याशियों के लिए मंडल अध्यक्ष राकेश रावत और भाजपा नेता मोहन पेटवाल से सूची मांगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर चुनाव के लिए चुनाव समाप्त होने के बाद तैयारी शुरू करता है. वहीं बूथ स्तर पर सभी तैयारियों की जा रही हैं. उन्होंने कहा इस बार 6 सीटों पर भाजपा के समर्पित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों के कारण आज नॉर्थईस्ट में जहां कभी भाजपा की एक सीट नहीं होती थी, वहां पर भाजपा ने सरकार बनाई है. इस जीत का प्रभाव भी छावनी परिषद के चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल्द संगठन भाजपा के छावनी परिषद मसूरी के प्रत्याशियों की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी भेदभाव नहीं करती है. वह सभी क्षेत्रों का एक जैसा विकास करने में विश्वास रखती है.