उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गणेश जोशी की फिसली जुबान, कांग्रेस को बताया डकैतों की पार्टी - BJP candidate from Mussoorie

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यकों की हमेशा हितैषी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण और वोटों की राजनीति करती है. जोशी ने कांग्रेस को डकैत बता दिया.

Mussoorie assembly seat
गणेश जोशी ने किया जनसंपर्क किया.

By

Published : Feb 11, 2022, 1:42 PM IST

मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी की वाल्मीकि और मुस्लिम बस्ती में जनसभा कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर वाल्मीकि और मुस्लिम समुदाय के लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को सभी समुदायों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जोशी ने कहा कि उन्होंने जाति धर्म की राजनीति नहीं की है. हमेशा विकास की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि वो अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को देंगे, कांग्रेसी डकैतों को नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए डकैती डाली है और भ्रष्टाचार किया है.

गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपए मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय के कब्रिस्तान के लिए दिये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण और वोटों की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति नहीं सेवा की राजनीति करती है. यही कारण है कि आज भाजपा ने जो 60 प्लस का नारा दिया है, उसकी शुरुआत मसूरी से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि ठेका प्रथा से वाल्मीकि समाज के साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बहुत ज्यादा परेशान हैं और भाजपा की सरकार बनते ही इस मुद्दे को कैबिनेट में गंभीरता से उठाएंगे. जिससे इस मामले का हल निकाला जा सके.

गणेश जोशी का जनसंपर्क

पढ़ें-खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में एक लाख तक के वाल्मीकि समाज के ऋणों को माफ करने का काम भाजपा करेगी और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने कभी कोई भेदभाव नहीं किया है और अपनी विधानसभा सीट से मुस्लिम, क्रिश्चियन और अन्य समाज के लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें-नैनीताल में 150 मतदान केंद्र संवेदनशील, हरीश रावत की लालकुआं सीट अति संवेदनशील

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मसूरी में पार्किंग, टाउन हॉल, पेयजल योजना आदि विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उनके 10 साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं, जिन्होंने मसूरी में डकैती डाली है, सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता उनको रिपोर्ट कार्ड के आधार पर नंबर भी देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details