मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी की वाल्मीकि और मुस्लिम बस्ती में जनसभा कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर वाल्मीकि और मुस्लिम समुदाय के लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को सभी समुदायों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जोशी ने कहा कि उन्होंने जाति धर्म की राजनीति नहीं की है. हमेशा विकास की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि वो अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को देंगे, कांग्रेसी डकैतों को नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए डकैती डाली है और भ्रष्टाचार किया है.
गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपए मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय के कब्रिस्तान के लिए दिये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण और वोटों की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति नहीं सेवा की राजनीति करती है. यही कारण है कि आज भाजपा ने जो 60 प्लस का नारा दिया है, उसकी शुरुआत मसूरी से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि ठेका प्रथा से वाल्मीकि समाज के साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बहुत ज्यादा परेशान हैं और भाजपा की सरकार बनते ही इस मुद्दे को कैबिनेट में गंभीरता से उठाएंगे. जिससे इस मामले का हल निकाला जा सके.
पढ़ें-खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा