उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला MLA राजकुमार को अयोग्य घोषित करने की मांग, गोदियाल ने स्पीकर को लिखा पत्र - देहरादून न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुरोला विधायक राजकुमार ठुकराल की सदस्या खत्म करने और उन्हें चुनाव में अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक पत्र लिखा है. पुरोला विधायक राजकुमार ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

Ganesh Godiyal
Ganesh Godiyal

By

Published : Sep 21, 2021, 5:55 PM IST

देहरादून: पुरोला विधानसभा से आए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यमुना घाटी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र राणा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से देहरादून में पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुरोला विधानसभा की वर्तमान स्थितियों को लेकर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में विधायक विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की.

इस मुलाकात के बाद गणेश गोदियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त किए जाने और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की है.

पढ़ें-हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लिखे पत्र में गणेश गोदियाल ने कहा कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्य पद से त्यागपत्र दिए बिना भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

अब जब राजकुमार वर्तमान कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित विधायक हैं और बिना पार्टी की सदस्यता और विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार राजकुमार के विरुद्ध संविधान में दलबदल कानून के तहत न केवल कार्रवाई की जानी चाहिए. बल्कि उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

पढ़ें-हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट

वहीं पुरोला विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राजेंद्र राणा का कहना है कि राजकुमार के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि यह अच्छा ही हुआ कि विधायक राजकुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश गणेश गोदियाल से आग्रह किया है कि राजकुमार को पार्टी से निष्कासित किया जाए और उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details