देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर लगाए जा रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है. उन्होंने सीएम धामी से हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित अलग-अलग समितियों का गठन कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
गणेश गोदियाल ने सीएम धामी से कहा कि साल 2012 से 2017 के बीच वह बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष थे. इस कार्यकाल के बीच उन पर विभिन्न अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. लेकिन इसकी शिकायत विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से न करते हुए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से की गई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विस सीट पर कांग्रेस के गणेश गोदियाल और भाजपा के धन सिंह रावत आमने सामने थे. इसके बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंदिर समिति के सदस्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश भी जारी कर दिए.
ये भी पढे़ंः भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले गोदियाल- लोकतंत्र में न्याय बराबर, मेरे साथ मंत्री धन सिंह की भी हो SIT जांच
गणेश गोदियाल ने कहा कि मेरे द्वारा उत्तराखंड राज्य के सहकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग में धन सिंह रावत के कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों को उजागर करते हुए इन घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन में यह जरूरी है कि लगाए गए आरोपों पर दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए. ऐसे में शिकायत की बिना किसी पक्षपात के जांच की जानी चाहिए. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों और धन सिंह रावत पर लग रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.