उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल बोले- 43 से 45 सीटें जीत कर बनाएंगे सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. इनमें से अधिकतर में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इन सबके बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सरकार बनाने के दावे किए हैं. गणेश गोदियाल ने एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 43-45 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

Uttarakhand Exit Poll 2022
चुनाव को लेकर एग्जिट पोल

By

Published : Mar 8, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 4:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आ गए हैं. इनमें से अधिकतर में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 से अधिक सीटें मिल सकती हैं. उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा 36 है. यानी अगर ये संख्या 10 मार्च को भी नहीं बदली तो बीजेपी आसानी से उत्तराखंड में सरकार बना लेगी.

वहीं, एग्जिट पोल पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें 43-45 सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे. नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं और आलाकमान से चर्चा की जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

गणेश गोदियाल का सरकार बनाने का दावा

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Exit Poll पर बोले हरीश रावत, 'जनता का पोल बड़ा, बनेगी कांग्रेस की सरकार'

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के दो दिन पूर्व हुई बैठक के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. कांग्रेस किसी भी प्रकार की चूक इस बार नहीं करना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह देहरादून स्थित एक होटल में बैठक कर रहे हैं.

कांग्रेस का कहना है कि यह बैठक मतगणना की तैयारी और पोस्टल बैलेट पर स्थितियों को समझने के लिए की जा रही है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अनुसार जिस प्रकार से भाजपा प्लान बी पर काम कर रही है. इसको देखने अपने कांग्रेस सहयोगियों को भी पूर्ण सहयोग को लेकर आश्वास्त किया है.

कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक के पहले सेशन में जहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा सहित प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे. वहीं, दूसरे सेशन में पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य मौजूद रहे. पहले सेशन की बैठक पूर्ण होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज एक रूटीन बैठक पार्टी के बैठक के वरिष्ठ नेताओं की हुई है.

गोदियाल ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने मतगणना से 7से 8 दिन पहले ही प्रदेश में ऐसे नेता सक्रिय कर दिए, जो कि पूर्व में सरकारों को अस्थिर कर चुके हैं. इससे भाजपा का चरित्र सामने आ गया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है कि हम अपने सहयोगियों के सहयोग को लेकर आश्वास्त करें. वहीं अपने सहयोगियों को लेकर हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि पार्टी उन्हें पूर्ण सहयोग करेगी.

Last Updated : Mar 8, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details