उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा तो BJP के शीर्ष नेताओं ने अपने हाथ में ली कमांडः गोदियाल - उत्तराखंड बीजेपी नेतृत्व पर विश्वास नहीं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को उत्तराखंड के नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए कमांड अपने हाथ में ले ली है. दरअसल, उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बहाने शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है. वहीं, उन्होंने बीजेपी को डूबती नाव बताया है.

ganesh godiyal
ganesh godiyal

By

Published : Nov 16, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 4:35 PM IST

देहरादूनःबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)उत्तराखंड दौरे पर हैं. नड्डा के दौरे के बहाने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है. गोदियाल का कहना है कि केंद्रीय नेताओं की राज्य में सक्रियता बढ़ी है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें राज्य के नेतृत्व पर अब बिल्कुल भरोसा नहीं रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) का कहना है कि जहां राज्य के नेतृत्व को लेकर किसी पार्टी को विश्वास नहीं होता तो फिर कमांड को अपने हाथ में लेने की कोशिश की जाती है. यही स्थिति आज उत्तराखंड में बीजेपी की हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं पर केंद्रीय नेताओं को बिल्कुल भरोसा नहीं रहा है और वो यह मान चुके हैं कि यहां के नेता जनता की नजर में महत्वहीन हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में उनकी यह मजबूरी बनती है कि पूरे चुनाव को अपने नियंत्रण में लिया जाए.

गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना.

ये भी पढ़ेंःमिशन 2022: गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं पर BJP का फोकस, आखिर इस क्षेत्र पर खास नजर क्यों?

हिमाचल उपचुनाव हार कर नड्डा खो चुके अपनी उपयोगिताःउन्होंने हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बुरी तरह हारने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद में अपनी उपयोगिता खो चुके हैं. उत्तराखंड के लोग इस बात को अच्छी तरह जान गए हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद नड्डा अपने प्रदेश में लोकसभा की सीट नहीं बचा पाए. ऐसे में उनसे उत्तराखंड में बीजेपी संभले, यहां की जनता समझ चुकी है कि यह संभव नहीं है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details