देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. वहीं नेताओं की बयानबाजी भी चरम पर है. शुक्रवार को बीजेपी के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा था कि बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. क्योंकि हरीश रावत को छोड़कर सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं. इसका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी जवाब दिया है.
गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी के बयान पर कहा कि 15 दिन के भीतर बीजेपी को पता चल जाएगा कि उनके यहां कितना हाउसफुल है और उनका हाउस कितना खाली हो रखा है. गोदियाल ने कहा कि बीजेपी को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि उन्हें हाउसफुल बोर्ड किस नेता के लिए लगाना पड़ा है.
पढ़ें-बलूनी बोले- BJP हाउसफुल, हरदा के अलावा सब आने को तैयार, बाजवा बयान निंदनीय
गणेश गोदियाल ने तो यहां तक कह दिया है कि जिन नेताओं को उन्होंने बीजेपी में शामिल किया है, उनकी देहरी पर नाक रगड़ते-रगड़ते उनकी नाक भी घायल हो गई है. ब यह कह रहे हैं कि उन्हें हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने के लिए प्रख्यात रही है.
बता दें कि बीजेपी के मीडिया प्रभारी शुक्रवार को भाजपा मीडिया प्रभाग की कार्यशाला में शामिल होने देहरादून पहुंचे हैं. तभी उन्होंने एक सवाल पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथ लेते हुए उनके बयानों पर पलटवार किया है.
पढ़ें-कैबिनेट बैठक: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा, गोल्डन कार्ड पर नहीं हुई चर्चा
इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं.