देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हुई हार को लेकर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पार्टी के हार की जिम्मेदारी कौन ले रहा है और कौन नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैंने कहा है तो यह माना जाए कि यह सबने कहा है. उन्होंने कहा यदि कोई नेता इस जवाबदेही से बचना चाहते हैं तो उस बात का भी स्वागत है.
गणेश गोदियाल ने कहा हम सब अलग नहीं हैं बल्कि एक हैं. उन्होंने कहा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना पार्टी की रणनीति का हिस्सा था. इसलिए हम सबकी जवाबदेही बनती है. इसमें किंतु परंतु वाली कोई बात नहीं है.