उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल का PM मोदी पर आरोप, कहा- केदारनाथ धाम का किया राजनीतिक प्रयोग - Ganesh Godiyal accuses PM Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब साढ़े 3 घंटे केदारनाथ धाम में बिताए. इससे उत्तराखंड के विपक्षी दलों में खलबली मची रही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केदारनाथ धाम का राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप लगा दिया.

गणेश गोदियाल का पीएम मोदी पर हमला
गणेश गोदियाल का पीएम मोदी पर हमला

By

Published : Nov 5, 2021, 3:35 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर आए. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक और भजन कीर्तन करने लगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल माल देवता स्थित शिव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को धाम में किए जाने वाले पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित उनके वादों को याद दिलाया.

गणेश गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केदारनाथ धाम का राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम के केदारनाथ दौरे पर आने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस ने अपने इस कार्यक्रम को पहले ही तय कर लिया था. हमें उम्मीद थी कि पीएम ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए शांति की कामना करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने भी इसके सापेक्ष स्वास्तिक मनोवृति से सभी शिवालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया. हमने प्रभु के सामने याचना की कि सबको सन्मति दे भगवान.

ये भी पढ़ें: जागेश्वर में PM मोदी के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण, अजय भट्ट ने किया रुद्राभिषेक

गोदियाल ने कहा कि प्रभु के प्रति उनकी अटूट आस्था के कारण, उन्होंने भी भगवान से विश्व कल्याण के लिए सबको सद्बुद्धि देने की यही कामना की. उन्होंने कहा आज पीएम मोदी के दौरे से वह काफी आहत हैं. क्योंकि धार्मिक परंपराओं की रक्षा करने के लिए उनके द्वारा बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने आप को गंभीर खतरे में डाला था. बड़े राजनेताओं को केदारनाथ मंदिर का राजनीतिकरण करने से रोका था, लेकिन आज मेरे वहां ना रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की यह मुराद पूरी हुई है. नरेंद्र मोदी ने आस्था के अटूट स्थल का राजनीतिक प्रयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details