उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा भवन में आयोजित हुई गैरसैंण विकास परिषद की बैठक - Meeting of Gairsain Development Council

विधानसभा में आज गैरसैंण विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जल्द होने वाले विधानसभा सत्र से लेकर गैरसैंण के विकास पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

Etv Bharat
विधानसभा भव में आयोजित हुई गैरसैंण विकास परिषद की बैठक

By

Published : May 31, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 10:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विकास परिषद की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विकास परिषद के अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए. विकास परिषद की बैठक में गैरसैंण के विकास को लेकर गहन चिंतन मंथन हुआ. साथ ही 5-6 जून को होने वाले बाल विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले फरवरी माह में ली गई बोर्ड बैठक में अवशेष योजनाओं के सापेक्ष पूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने गैरसैंण विकास परिषद को बड़ी योजनाओं पर ध्यान देने और कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा खड़ंजा सीसी मार्ग से बाहर निकलकर बोर्ड परिषद को बड़ी योजनाओं पर कार्य करने चाहिए, जो जनता को दिखने चाहिए. उन्होंने आवास विकास विभाग को स्वीकृत मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की योजनाओं को गैरसैंण विकास परिषद की योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत करने को कहा.

पढ़ें-गैरसैंण में 6, 7 जून को 'बाल संसद' का आयोजन, डिजिटलाइज होगा विधानसभा सत्र

बैठक में साफ -सफाई का अनुबंध छमाई ना करके वार्षिक करने के निर्देश दिए गये. बैठक में सभी विभागों को पत्र जारी कर गैरसैंण के विकास कार्यों में विकास परिषद से सलाह लेने और बजट से पूर्व गैरसैंण विकास परिषद से बजट के लिए परामर्श करने के सुझाव दिए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जिला पंचायत की बैठके चिंतन शिविर और विद्यालयों के भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन गैरसैंण विधानसभा परिसर में करने का सुझाव भी दिया.

पढ़ें-5-6 जून को गैरसैंण में आयोजित होगा बाल विधानसभा का दूसरा सत्र

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मुख्य तौर पर महिला स्वयं सहायता समूहों को गैरसैंण के विकास के साथ जोड़ने को कहा. उन्होंने कहा पर्यटन संबंधी गतिविधियों स्थानीय उद्योगों का विकास स्थानीय उत्पादों की प्रशंसा और बिक्री के माध्यम से आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करके महिला स्वयं सहायता समूह पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं. स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 1, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details