देहरादून: 4 मार्च का दिन उत्तराखंड और यहां की राजनीति के लिए बहुत ही खास दिन है. ठीक तीन साल पहले आज ही दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में एक ऐतिहासिक घोषणा की थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस घोषणा ने स्थाई राजधानी के मुद्दे पर उन्हें घेरने वाले विपक्षियों के मुंह पर ताला जड़ दिया था. इसके साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान कई अहम घोषणाएं की थी. जिसके कारण उनके लिए ये दिन ऐतिहासिक है.
4 मार्च 2020 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा का एक सत्र यहां कराये जाने की भी घोषणा की थी. त्रिवेंद्र सिह रावत ने गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के दौरान ये घोषणा की थी. आज गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए तीन साल पूरे हो गये हैं. गैरसैंण में विधानसभा भवन बनने के बाद ये इस मामले में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम रहा. हालांकि इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को मंडल भी बनाया. जिसे बाद में तीरथ सिंह सरकार ने रद्द कर दिया था.