उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Gairsain: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बने तीन साल पूरे, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कुछ ऐसे याद किया वो पल

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए तीन साल पूरे हो गये हैं. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था.

Gairsain Summer Capital
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बने हुए तीन साल

By

Published : Mar 4, 2023, 7:59 PM IST

देहरादून: 4 मार्च का दिन उत्तराखंड और यहां की राजनीति के लिए बहुत ही खास दिन है. ठीक तीन साल पहले आज ही दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में एक ऐतिहासिक घोषणा की थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस घोषणा ने स्थाई राजधानी के मुद्दे पर उन्हें घेरने वाले विपक्षियों के मुंह पर ताला जड़ दिया था. इसके साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान कई अहम घोषणाएं की थी. जिसके कारण उनके लिए ये दिन ऐतिहासिक है.

4 मार्च 2020 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा का एक सत्र यहां कराये जाने की भी घोषणा की थी. त्रिवेंद्र सिह रावत ने गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के दौरान ये घोषणा की थी. आज गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए तीन साल पूरे हो गये हैं. गैरसैंण में विधानसभा भवन बनने के बाद ये इस मामले में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम रहा. हालांकि इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को मंडल भी बनाया. जिसे बाद में तीरथ सिंह सरकार ने रद्द कर दिया था.

पढ़ें-Kedarnath Yatra की तैयारियां जोरों पर, रास्तों से हटाई जा रही बर्फ, धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस ऐतिहासिक दिन को याद किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा ' आज से ठीक तीन वर्ष पहले, मुख्यसेवक रहते हुए सवा करोड़ उत्तराखंडियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का मुझे सौभाग्य मिला. इस सुअवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details