ऋषिकेश:नरेंद्रनगर राज महल से ऋषिकेश पहुंची गाडू घड़ी कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पूजा-अर्चना कर स्वागत किया. बदरीनाथ-केदारनाथ धर्मशाला में गाडू घड़ी कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद गाडू घड़ी अपने अगले पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुई. इस मौके पर भगवान बदरीनाथ का प्रसाद वितरित किया गया.
पढे़ं- बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण, नदारद केंद्र व्यवस्थापक नपे
बता दें, 10 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे. जिसके बाद इसी पवित्र तिल के तेल से बदरी नारायण का अभिषेक किया जाएगा. चारधाम यात्रा का शुभारंभ गाडू घड़ी कलश यात्रा से ही माना जाता है. नरेंद्रनगर राज महल से शुरू हुई ये यात्रा 9 मई को बदरीनाथ पहुंचेगी. बदरीनाथ धाम निकली ये गाडू घड़ी यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए धाम पहुंचेगी.
गाडू घड़ी के दर्शन के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने गाडू घड़ी कलश के दर्शन किए और चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि गाडू घड़ी उनके नगर में आई है. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. इसलिए वह पूरे परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं.