उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज गंगा आरती में शामिल होंगे जी20 में आए विदेशी मेहमान, जानकी सेतु से हटाए गए पिलर - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

जी 20 बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमान आज 24 मई शाम को परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. जानकी सेतु से पिलर हटा दिया गया है. इसी रास्ते से विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन आश्रम जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 6:39 PM IST

गंगा आरती में शामिल होंगे जी20 के मेहमान

ऋषिकेश: जी 20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान देवभूमि पहुंच चुके हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. आज 24 मई शाम को सभी विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन आश्रम जाएंगे, जहां पर वो गंगा आरती में भाग लेंगे. विदेशी मेहमानों के जाने के लिए बकायदा जानकी सेतु से पिलर हटा दिया गया है. इसी रास्ते से ही विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन जाएंगे.

ज्यादा जानकारी देते हुए नरेंद्र नगर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि G 20 के मेहमान परमार्थ निकेतन में आरती के लिए जायेंगे. इसको लेकर जानकी सेतु से डिवाइडर के रूप में लगाए गए पिलर हटा दिए गए हैं. मेहमानों को इसी रास्ते से भेजा जाएगा. बता दें कि निर्माण के बाद जानकी सेतु को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था, जिसमें दो तरफ से दोपहिया वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ते बनाए गए हैं. वहीं, बीच का हिस्सा पैदल आने जाने वालों के लिए बनाया गया था. जानकी सेतु का निर्माण नवंबर 2020 में हुआ था, जिसके बाद पहली बार जानकी सेतु से मोटर कार जायेगी.
पढ़ें-देखो अपना देश: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा-उत्तराखंड के बीच साइन हुआ MoU

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में जी 20 की तीन बैठक प्रस्तावित हैं. पहली बैठक मार्च में रामनगर में हुई थी. दूसरी बैठक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में होने जा रही है. वहीं, तीसरी बैठक ऋषिकेश में प्रस्तावित है. जी 20 की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमान न सिर्फ उत्तराखंड के पहाड़ी व्यजनों का स्वाद चखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होंगे.
पढ़ें-केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details