देहरादूनःबीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल का आज तड़के निधन हो गया था. वो बीते लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन के बाद सीएम समेत कई लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा क्लेमेंट टाउन स्थित निवास स्थान से लक्खीबाग तक निकाली गई. लक्खीबाग श्मशान घाट पर उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था और वह चार दिन पहले ही देहरादून आए थे. जिनका रविवार तड़के 3.30 बजे निधन हो गया. उनके निधन के बाद से ही उनके आवास क्लेमेंट टाउन पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके आवास पहुंचकर दिंवगत उमेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान सीएम ने उमेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताते हुए इसे पार्टी के लिए असहनीय झटका बताया. उन्होंने कहा कि अग्रवाल करीब 25 सालों से पार्टी में लगातार सक्रिय थे. उनके निधन से उत्तराखंड बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही उनके परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में बीजेपी उनके साथ है.