उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान, लक्सर में निकाली गई बाइक रैली - ayodhya ram mandir

राम मंदिर निर्माण के लिए उत्तराखंड में निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है. आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अंशदान अभियान में 21 लाख रुपए का चेक दिया. वहीं, लक्सर में हिंदू संगठनों ने बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया.

ayodhya-ram-temple
ayodhya-ram-temple

By

Published : Jan 16, 2021, 5:59 PM IST

देहरादून/लक्सरःअयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है. मंदिर निर्माण किए जाने को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर को अंशदान अभियान में 21 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा. वहीं, अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए लक्सर में भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठनों ने निधि समर्पण अभियान के तहत धन संग्रह की अपील करते हुए बाइक रैली निकाली.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यह राशि राम भक्तों की स्वेच्छा से दी गई है. अपनी क्षमता के अनुसार राम मंदिर निर्माण में लोग सहभागी बने हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने स्वयं एक लाख रुपए की धनराशि अंशदान अभियान के तहत दी है.

पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभः मेला प्रशासन के खिलाफ जूना अखाड़े का हल्ला-बोल

लक्सर में हिंदू संगठनों की बाइक रैली

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू संगठनों ने बाइक रैली निकाली. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राम सिंह वाल्मीकि ने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान राम के मंदिर को बनाने को लेकर सैकड़ों लोगों ने बलिदान दिया. अब भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना शुरू हो गया है. इसके लिए प्रत्येक परिवार से उनका सहयोग मांगा जा रहा है.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के जयकारों के साथ बाइक रैली सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू करके बालावाली रोड, हरिद्वार रोड, लक्सर गांव से होते हुए मुख्य बाजार पहुंचे. फिर पूरे बाजार की परिक्रमा करके सरस्वती शिशु मंदिर में बाइक रैली संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details