देहरादून: अफगानिस्तान में तालिबान के तख्तापलट के बाद वहां से जिंदगी बचाकर भारत लौट रहे लोगों से आंखों देखी सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वहां लोग किस दुर्दशा में हैं इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. कई लोग ऐसे भी हैं जो वहां अपना सबकुछ छोड़कर बस जान बचाकर किसी तरह देश वापस लौट सके हैं. उनमें से एक हैं पूर्व सैनिक अजय छेत्री. देहरादून लौटे अजय अफगानिस्तान का आंखों देखा पूरा हाल बताते हैं.
इंडियन आर्मी के पूर्व सैनिक हैं अजय छेत्री: अजय छेत्री पिछले 12 सालों से काबुल में नाटो और अमेरिका सेना के बेस कैम्प में बतौर सिक्योरिटी ऑफिसर कार्य कर रहे थे. अजय छेत्री इंडियन आर्मी के पूर्व सैनिक हैं. उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ कारगिल युद्ध जांबाजी से लड़ा बल्कि अपनी फौज की एकजुटता की वजह से कारगिल जैसे दुगर्म पहाड़ी इलाके में जटिल युद्ध भी बहादुरी से जीता. ऐसी कठोर परिस्थितियों का सामना कर चुके अजय भी अफगानिस्तान ने हालात को सोच सिहर उठते हैं.
पढ़ें- अफगानिस्तान में कब-क्या हुआ, काबुल से लौटीं मेडिकल स्टाफ ने सुनाई पूरी दास्तां
9 दिन में बिना लड़े अफगानी फौज में डाले हथियार: अजय का कहना है मात्र 9 दिनों में पूरे अफगानिस्तान को 80 हजार तालिबानियों ने कैसे कब्जा किया यह हैरान परेशान करने वाला है. क्योंकि जिस देश की फौज तीन लाख बताते थे वह सब तालिबानियों के कब्जा होने से पहले ही हथियार डालकर सरेंडर कर उनके साथ शामिल हो गई. देखते ही देखते 3 लाख अफगानी फौज तालिबानी में कन्वर्ट हो गई, जो किसी भी देश की सेना के लिए सबसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.