देहरादून: केंद्रीय सड़क मंत्रालय के डी.जी. आई के पांडे ने सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान ऑल वेदर रोड के कामों को जल्द निपटाने पर विचार विमर्श किया गया.
ऑल वेदर रोड पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय का पूरा फोकस, 2021 तक पूरी होगी योजना
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के डी.जी. आई के पांडे ने सचिवालय में मुलाकात की. साथ ही ऑल वेदर रोड का हाल जाना.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के डी.जी. आई के पांडे ने सचिवालय में मुलाकात की. पांडे ने मुख्य सचिव को चारधाम महा योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया. बता दें कि वह विगत 2 दिनों से परियोजना क्षेत्र में भ्रमण पर थे. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अपेक्षा की है कि ऑल वेदर रोड का एनवायरमेंटल इम्पेक्ट असेसमेंट कर लिया जाए. डीजी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि साल 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.
पढ़े:प्रदेश में आज कोरोना के 58 नए मरीज मिले, 2402 पहुंची मरीजों की संख्या
वहीं, मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना को समयबद्धता और गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है. मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी मिलते रहते हैं. वहीं, मुख्य सचिव द्वारा योजना से जुड़े विभागों और संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की गई.