उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी 10 दिनों के लिए बंद रहेगी FSSAI की वेबसाइट, ये है वजह

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की वेबसाइट www.fssai.gov.in अपग्रेडेशन के चलते आगामी 10 दिनों के लिए बंद रहेगा.

fssai
एफएसएसएआई की वेबसाइट

By

Published : Oct 20, 2020, 6:03 PM IST

देहरादूनः आज रात 12 बजे के बाद से देशभर में FSSAI (Food safety and standards authority of india) की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी. ऐसे में किसी को अपना फूड लाइसेंस बनवाना है या फिर फूड लाइसेंस का नवीनीकरण कराना है तो उन्हें अगले 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा.

दरअसल, FSSAI की वेबसाइट www.fssai.gov.in को अपग्रेडेशन के कार्य के चलते अगले 10 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. जिसके बाद अब आगामी 1 नवंबर से वेबसाइट को दोबारा उपभोक्ताओं के लिए खोला जाएगा. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल ने बताया की वेबसाइट में अपग्रेडेशन के तहत कुछ नए प्रोडक्ट्स शामिल किए जाने हैं. इसके साथ ही वेबसाइट में देशभर के पंजीकृत डाटा को एक ही स्थान में सम्मिलित किया जा रहा है. जिसकी वजह से आने वाले समय में देशभर के पंजीकृत उपभोक्ताओं का डाटा आसानी से मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःपहले दुष्कर्म फिर अश्लील वीडियो बनाकर रोज लूटता रहा अस्मत, लाखों रुपए भी हड़पे

गौर हो कि वेबसाइट के 10 दिनों के लिए बंद होने से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आवेदन करने वाले सभी खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस मुहैया करा दिया गया है. इसके साथ ही जिन कारोबारियों के खाद्य लाइसेंस का नवीनीकरण होना था, उनके नवीनीकरण का कार्य भी निपटा लिया गया है. ऐसे में जिन लोगों ने अब तक खाद्य लाइसेंस नहीं लिया है या जो लोग अपने खाद्य लाइसेंस के नवीनीकरण का कार्य कराना चाहते हैं, वो अब 1 नवंबर से ही आवेदन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details