देहरादून :निरंजनपुर मंडी में जल्द ही ग्रेडिंग के आधार पर फल और सब्जियों के दाम तय किए जा सकेंगे. इसके लिए निरंजनपुर मंडी में फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग करने वाली मशीन लगाई गई है. इस मशीन से फल और सब्जियों के साइज के आधार पर उनकी ग्रेडिंग की जाएगी, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सकेगी. इस ग्रेडिंग मशीन का एक बार सफल ट्रायल हो चुका है. जल्द मंडी में इस मशीन का प्रयोग शुरू हो जाएगा.
निरंजनपुर मंडी में जल्द फल और सब्जियों की होगी ग्रेडिंग, मशीन का सफल रहा ट्रायल - Dehradun news
निरंजनपुर मंडी में फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग करने वाली मशीन लगाई गई है. जिसका फायदा काश्तकारों को भी मिलेगा.
फल और सब्जियों की होगी ग्रेडिंग
निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मंडी में ग्रेडिंग मशीन लगाई है. उसमें किसानों को उनकी पैदावार की गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग ग्रेडिंग करके उनकी पैदावार को बाजार में बेचेंगे, तो उनकी पैदावार का उचित मूल्य मिलेगा.
Last Updated : Nov 7, 2020, 5:41 PM IST