देहरादून: देश भर में लॉकडाउन 21 दिनों तक रहेंगा. इस दौरान देहरादून की सब्जी मंडी में सुबह सात बजे से 10 बजे तक काफी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इससे कहीं न कहीं कोरोना वायरस संक्रमण होने की संभावना रहती है. वहीं, सब्जी मंडी निरंजनपुर में सब्जी विक्रेता इसका फायदा उठा कर महंगे दामों पर सब्जिया बेच रहे है. ऐसे में जिलाधिकारी को इस तरह लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंडी समिति को ऐसे दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि निरंजनपुर मंडी में बाहरी राज्यों से फल और सब्जियां आती है. यही से छोटे व्यापारी सब्जिया और फल खरीदकर बेचने का काम करते हैं. वहीं, लॉकडाउन होने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, जिलाधिकारी ने मंडी में ओवरेटिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके व्यापारी इन निर्देशों का मखौल उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: उत्तराखंड सरकार ने जरुरतमंदों की मदद के लिए खोला 'खजाना'