देहरादून:कोरोना काल में फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टर्नर रोड स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि लोग कोरोना के भय से किसी और बीमारी को न्योता न दें. बल्कि एहतियात और गाइडलाइन का पालन कर अस्पताल में जाकर इलाज कराएं.
वेलमेड अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है, जो एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि लोग कोरोना के भय से किसी और बीमारी को आमंत्रित न करें. सभी अस्पताल एहतियात के साथ और सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज कर रहे हैं. इससे लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को नजरअंदाज न करें. उन्होंने बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन कर रहे अस्पतालों में रोजाना मरीजों और स्टाफ की स्क्रीनिंग की जाती है. इसके साथ ही अस्पतालों को हर रोज सैनिटाइज भी किया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों की ओर से सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं.