देहरादून: एक युवक को उसके ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया. मामला थाना राजपुर क्षेत्र के सहस्त्रधारा इलाके का है, जहां बुधवार रात अचानक लापता हुए 20 वर्षीय प्रवीण भंडारी को आपसी रंजिश के चलते उसके दोस्त अनीश ने हत्या कर नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने प्रवीण भंडारी के शव को सहस्त्रधारा के बलदी नदी से बरामद किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हत्यारोपी अनीश ने बताया कि काफी समय से वह अपने मृतक दोस्त प्रवीण की वजह से लोगों से ताने सुन रहा था, जिस कारण उसने प्रवीण की हत्या कर दी. दरअसल, कुछ समय पहले अनीशने मृतक प्रवीण भंडारी को रोजगार से जोड़ने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम सिखाया था. काम सीखने के बाद मृतक प्रवीण लगातार उसको दरकिनार कर दूसरों की टैक्सी चलाने लगा था.
ऐसे में धीरे-धीरे प्रवीण की वजह से उसका काम धंधा बंद हो गया और ऐसा वक्त आया कि प्रवीण की ही टैक्सी गाड़ी में उसे हेल्पर के रूप में काम करना पड़ा, जिसे देख लोग उसे ताने मारने लगे. लगातार लोगों के तंज से उसके अंदर नफरत भर गई और उसने प्रवीण की हत्या की साजिश रच डाली.