देहरादून: देश भर में कोरोना वायरस से मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. तीनों मामले देहरादून के देहरादून भारतीय वन अनुसंधान संस्थान परिसर इंदिरा गांधी वन अकादमी के ट्रेनी IFS अधिकारियों में पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने FRI परिसर को लॉकडाउन कर दिया है. ETV BHARAT संवाददाता संवाददाता धीरज सजवाण लॉकडाउन की स्थिति में FRI पहुंचे और ताजा हालात का जायजा लिया.
FRI हुआ लॉकडाउन, ग्राउंड जीरो से देखिए स्पेशल रिपोर्ट - CORONA VIRUS
ETV BHARAT संवाददाता संवाददाता धीरज सजवाण लॉकडाउन की स्थिति में FRI पहुंचे और ताजा हालात का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान
FRI परिसर में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. FRI के सभी प्रवेश द्वाराों पर नोटिस चस्पा कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों संग भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लॉकडाउन की स्थिति में वो लोग भी परेशान हो रहे हैं, जिनका घर FRI परिसर के अंदर ही है. स्पेन समेत कई देशों से प्रशिक्षण लेकर लौटे इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के तीन प्रशिक्षु आईएफएस कोरोना वायरस से संक्रमित होने से एकेडमी से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।